ग्राम सभा तुनेटा कफुल्टी के सुनील रौंछेला प्रधान पद पर निर्विरोध निर्वाचित

मसूरी। मसूरी के निकटवर्ती ग्राम सभा तुनेटा, कफुल्टी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत ग्राम सभा के लोगो ने बैठक की व अन्य प्रत्याशियों के साथ मंत्रणा करने के बाद तुनेटा कफुल्टी के सुनील रौंछेला को निर्विरोध प्रधान चुना गया।
ग्राम सभा तुनेता कफुल्टी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत प्रधान पद पर तीन प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया जिसमें सुनील रौंछेला, सोनवीर रौंछेला व संदीप पंवार थे। नामांकन के बाद ग्राम सभा के लोगों ने बैठक बुलाई जिसमें तुनेटा व कफुल्टी गांव के ग्रामीण मौजूद रहे व उन्होंने सोनवीर रौंछेला व संदीप पंवार को बैठा दिया व सुनील रौंछेला को प्रधान बनाने का निर्णय पर सहमति बनायी। बैठक के बाद उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। वहीं निर्णय लिया गया कि बाकी दोनों प्रत्याशी नामाकंन वापसी में नाम वापस लेगे।
बैठक में अनिल, गोविदं, भीम सिंह, हुकम सिंह, दयाल सिंह, मुकेश, तारा पंवार, गोविंद, भाटिया, पूरण सिंह, संजय सिंह, प्रवीन सिंह, रणजीत सिंह, जयपाल सिंह, अतुल, राकेश, प्रदीप, सुरेश, सुमेर, सोनवीर व जगमोहन आदि मौजूद रहे।