August 1, 2025

नाग देवता मंदिर में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ

naag_devta_mussoorie

मसूरी। नाग देवता मंदिर समिति भटटा क्यारकुली के तत्वाधान में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ हो गया. कलश यात्रा भट्टा गांव से नाग मंदिर कार्ट मेंकंजी रोड तक गयी, जिसमें भटटा, क्यारकुली सहित आसपास के निवासी सम्मिलित रहे.

हर वर्ष  की भांति नाग पंचमी से पूर्व नाग मंदिर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाता है. जो नाग पंचमी के दिन संपन्न होती है. इसी उपलक्ष में भटटा गांव से भव्य कलश यात्रा सुबह पारंपरिक वाद्ययंत्रों व नाग देवता के जयकारों के साथ नाग देवता की डोली के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा मुख्य मार्ग से मसूरी झील होते हुए कार्टमेकंजी मार्ग स्थित भगवान नाग देवता के मंदिर तक गयी. जहां पर कलश पूजन के साथ श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ किया गया. कलश यात्रा में बडी संख्या में महिलाओं, पुरुषों, युवाओं व बच्चों ने रास्ते भर भगवान नाग देवता के जयकारे लगाये. वहीं महिलाएं सिर पर कलश लेकर पीले वस्त्रों में चल रही थी. यात्रा के दौरान रोड पर चल रहे वाहनों में मौजूद पर्यटकों ने भी भगवान नागदेवता के डोली के दर्शन किए व हाथ जोड़ कर मन्नते मांगी.

नाग देवता मंदिर समिति के सचिव सुधांशु रावत ने बताया कि विगत कई वर्षों से पवित्र सावन मास में नाग मंदिर समिति द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन निरंतर किया जा रहा है. बताया कि इस बार आचार्य बृजेश जगूड़ी के श्रीमुख से कथा शुरू की गयी, जो आगामी 29 जुलाई नाग पंचमी तक जारी रहेगी व नाग पंचमी को इसका समापन होगा.

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष भीम सिंह रावत, अर्जुन कोटाल, संतोष सिंह थापली, राकेश रावत, आशीष रावत, हिम्मत थापली, अजय जदवाण, धीरज रावत, शमशेर सिंह रावत, दीपांशु ठाकुर, प्रीतम जदवाण सहित सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति, पुरुष, युवा शामिल रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page