July 8, 2025

उत्तराखंड परिवहन निगम के टैपो ट्रेवल्स में धार्मिक स्थलो के चित्रों से हिन्दुओ की भावनाएं हो रही आहत

parivahan nigam

मसूरी। उत्तराखंड परिवहन निगम ने हाल ही में मसूरी व नैनीताल के लिए टेंपो ट्रेवल्स का संचालन बसों के रूप में शुरू किया है,लेकिन बसों के दोनों साईड खिड़कियों पर उत्तराखंड के चार धामों सहित महासू महाराज, हरिद्वार सहित अन्य धार्मिक स्थलों के फोटो लगे हैं, जिस पर बसों में बैठे यात्री उल्टी कर रहे है व गुटका आदि थूक रहे हैं। इससे हिन्दुओ की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है और लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।

प्रदेश सरकार परिवहन निगम द्वारा चलाये जा रहे इन टेपों टेªवल्र्स बसों की खिड़कियो के नीचे बद्रीनाथ, केदार नाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, महासू देवता मंदिर, हरिद्वार आदि के साथ ही पर्यटक स्थलों के चित्र लगे हैं। बसों को पहाड़ी क्षेत्र में चलाये जाने से स्वाभाविक है कि कई सवारियों को उल्टी होती है, वहीं कई लोग गुटखा व तंबाकू खाते हैं जो बस से बाहर थूकते है व इन धार्मिक स्थलों के चित्रों पर उल्टी व थूक लगा रहता है जो कि हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहा है। जो भी यह देख रहा है सरकार के इस प्रयास की निंदा कर रहा है।

मसूरी के मैसानिक लाॅज बस स्टैण्ड पर परिवहन निगम की बस पर यहीं स्थिति देख लोगों की भावनाएं आहत हुई व जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया व बसों में लगे धार्मिक स्थलों के पोस्टरों को हटाने की मांग की। मांग की गई है कि इन पोस्टरों के स्थान पर केवल पर्यटक स्थलों के पोस्टर व राज्य सरकार की उपलब्धियों के चित्र लगाए जाएं।

स्थानीय निवासी अर्जुन सिंह ने बताया कि ऐसे पोस्ट लगने के कारण लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है, बसों की सवारी इन धार्मिक स्थलों के चित्रों पर थूक रहे है, उल्टी कर रहे हैं व गंदेे हाथों को धो रहे हैं, जिसकी निंदा की जानी चाहिए व इन पोस्टरों को हटाया जाना चाहिए।

सफाई कर्मचारियों ने बताया कि हर रोज यहां आने वाली बसों में उल्टी गुटका और अन्य चीजों को उनके द्वारा साफ किया जाता है। स्थानीय निवासी इंदर सिंह ने कहा कि ऐसे पोस्टर लगाने से हिंदुओं की भावनाएं आहत हो रही है और शीघ्र इन पोस्टों को बसों से हटाया जाए अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page