पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं को लेकर की बैठक

मसूरी। आगामी पर्यटन की व्यवस्थाओं को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने पालिका सभासदों, शहर के गणमान्य व्यक्तियों, व्यापार संघ, मजदूर संघ, टैक्सी एसोसिएशन, राजनैतिक संगठनों सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अनेक सुझाव आये हैं, जिस पर जिला प्रशासन व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ सुझावो पर विचार किया जाएगा, ताकि पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा सके।
नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा अनेक सुझाव आये। कुछ सुझावों पर गतिरोध भी पैदा हुआ, लेकिन सभी की मंशा थी कि शहर की व्यवस्थाओं में सीजन को देखते हुए सुधार होना चाहिए।
बैठक की जानकारी देते हुए पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि बैठक में कई सुझाव आये जिसमें पार्किंग, सफाई पर चर्चा की गई व इन सुझावों को अमली जामा पहनाने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ बैठक की जायेगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से होटल महत्वपूर्ण है व उनकी एसोसिएशन मसूरी का महत्वपूर्ण अंग है। लेकिन साथ ही यह भी देखा गया है कि अधिकतर होटलों के पास पार्किंग नहीं है, ऐसे होटलों को चिन्हित किया जायेगा जिनके पास होटल मानक के अनुसार पार्किंग नहीं है, उन पर सख्ती की जायेगी व जितनी पार्किग होगी उसी हिसाब से होटल में वाहनों को जाने देंगे। उन्होंने कहा कि मालरोड पर जब गोल्फकार्ट चलाने की बात की थी तो तय हो रखा है कि दो गोल्फकार्ट ही झूलाघर से पिक्चर पैलेस तक चलेगी व शाम पांच बजे के बाद वह भी नहीं चलेगी। वहीं कहा कि सभी का अपना रोजगार है, उनको भी देखना होगा। व्यापारियों का रोजगार है, तो रिक्शा श्रमिकों, पटरी वालों का भी रोजगार है। ऐसे में कहीं न कहीं समझौता करना होगा। उसमें किसी को परेशानी न हो इसको देखा जायेगा।
इस मौके पर व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने बैठक में लंढौर में लगने वाले जाम की समस्या को रखा व वन वे शुरू करने की मांग की है, ताकि लंढौर वालों को जाम का सामना न करना पड़े। वहीं कहा कि टाउन हाल पार्किंग को खोला जाना चाहिए। वहीं उन्होंने झूला घर से पिक्चर पैलेस गोल्फ कार्ट चलाने का विरोध किया व कहा कि इन्हें अन्य रूटों पर चलाया जाय।
इस मौके पर सभासद गीता कुमाई ने सुझाव दिया कि झूलाघर से देहरादून जाने वाले पर्यटकों को पिक्चर पैलेस की ओर से भेजा जाय, ताकि गांधी चौक पर जाम की समस्या कम हो सके। वहीं कैमल बैक को वन वे किया जाय। वहीं उन्होंने गर्ग डिस्पेंसरी के स्थान पर कुछ न बनाये जाने का विरोध किया व कहा कि वहां पर पालिका को डिस्पेसरी बनानी चाहिए। वहीं सभासद पवन थलवाल ने कहा कि कोल्हू खेत में पर्यटकों को वैलकम ब्रोसर दिया जाय, जिसमें शहर की सभी जानकारी हो, ताकि पर्यटक परेशान न हो। वहीं मालरोड पर कैमरे लगाये जाये। वहीं उन्होंने शहर से अतिक्रमण हटाने का समर्थन किया।
इस मौके पर अनिल गोदियाल ने सुझाव दिया कि पर्यटकों के आने से रोजगार मिलता है, लेकिन स्थानीय लोगों की परेशानियों को भी देखना चाहिए। होटल वाले कमरे न बढाये बल्कि पार्किंग बनाये। किसी की रोजी रोटी पर आंच नहीं आनी चाहिए।
पालिका अधिशासी अधिकारी ने बैठक में अवगत कराया कि शीघ्र ही जिला प्रशासन के निर्देश पर मालरोड पर अतिक्रमण हटाया जायेगा। जिस पर व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि अतिक्रमण पूर्व में हटाया गया है, लेकिन अगर कोई दुकानदार सामान दुकान के बाहर रखता है व शाम को वापस उठा लेता है, तो यह अतिक्रमण में नहीं आना चाहिए।
बैठक में अधिशासी अधिकारी रजनीश डोबरियाल, नायबतहसील दार कमल राठौर, पालिका सभासद गौरी थपलियाल, शिवानी भारती, बबीता मल्ल, विशाल खरोला, रूचिता गुप्ता, अमित भटट, गीता कुमाई, पवन थलवाल, रणवीर कंडारी जसबीर कौर, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव अजय भार्गव, व्यापार संघ महामंत्री जगजीत कुकरेजा, भाजपा मंडल महामंत्री कुशाल राणा, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।