April 7, 2025

बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम व कार्यस्थल पर महिला उत्पीड़न अधिनियम की जानकारी दी

Screenshot_20250401_095827_Gmail

मसूरी। सेंट जॉर्ज कॉलेज में आंतरिक शिकायत और संवेदनशील मुद्दों को सुलझाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी की अध्यक्षा जूही सबरवाल व सचिव दीक्षा माटा के नेतृत्व में इस वर्ष की प्रथम बैठक हुई। जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।

सेंट जार्ज कालेज में आयोजित आंतरिक शिकायत और संवेदनशील पर बनी कमेटी की बैठक में उच्च न्यायालय की अधिवक्ता हरजीत कौर ने कमेटी में बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम व कार्यस्थल पर महिला उत्पीड़न अधिनियम पर विस्तार से चर्चा की व वहीं इन अधिनियमों से संबंधित विषयों पर कमेटी के सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। सेंट जार्ज कालेज में गत वर्ष आंतरिक शिकायत और संवेदनशील विषयों को सुलझाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था जिसमें आंतंरिक व संवेदनशील विषयों पर चर्चा की जाती है। इस वर्ष बनी कमेटी में विद्यालय के शिक्षकों सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया।

इस वर्ष कमेटी अध्यक्ष जूही सब्बरवाल व सचिव दीक्षा माटा को बनाया गया वहीं सदस्यों के रूप में अधिवक्ता मनोज सैली, अधिवक्ता अनिल आर्य, नगर पालिका से विजेंद्र नेगी, सहित डा. स्नेहा पंवार, हिमानी जोशी कुमाई, बीना विनसेंट, सुनीता जखमोला व वनीता रावत को सदस्य बनाया गया है। सभा का समापन प्रार्थना के साथ किया गया।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »