March 13, 2025

कांग्रेस नेताओं ने जमकर खेली फूलों की होली, प्रदेशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं

Screenshot_20250312_210728_Gmail

मसूरी। माल रोड मसूरी स्थित शगुन पैलेस में कांग्रेस नेता व वार्ड नं. 1 देहरादून के पार्षद सुमेंद्र सिंह बोहरा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शहर के कांग्रेस नेताओं ने जमकर फूलों की होली खेली व प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद लोग लोक गायक गजेद्र राणा व मंजू नौटियाल के गीतों पर जमकर थिरके।

सुमेंद्र सिंह बोहरा द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व विधायक चकराता प्रीतम सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस मौके पर जहां जमकर फूलों की होली खेली गयी वहीं लोक गायक गजेंद्र राणा व मंजू नौटियाल ने एक से एक बढकर गीत सुनाये व मौजूद लोगों को थिरकने पर मजबूर किया।

इस मौके पर विधायक प्रीतम सिंह ने देश व प्रदेश के लोगों को होली की शुभकामनाएं दी व कहा कि मसूरी में होली मिलन समारोह में शामिल होने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे को मजबूत करता है व रंगों का यह त्योहार समाज में समरसता बनाने की प्रेरणा देता है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी व कहा कि उन्होंने जिन शब्दों का प्रयोग किया व सडक छाप कहा उनकी बदौलत उन्होंने मुकाम हासिल किया है। उनका प्रदेश के लिए कोई योगदान नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि मसूरी के विधायक पर आय से अधिक संपत्ति का मामला है सरकार को मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अनुमति दे व जिस न्यायाधीश ने यह बात कही उनका भी हस्तातंरण हो गया। प्रदेश में कहीं भी जीरो टालरेंस नहीं है। उन्होंने भू कानून पर कहा कि यह बहुत कमजोर है, दो जिलों को छोडा गया वहां लोग जमीन खरीदेंगे व जनसंख्या का घनत्व बढेगा व परिसीमन जब होगा तो उसका कुप्रभाव दिखेगा। वहीं 11 जिलों में भी कमजोर भू कानून है। विधानसभा सदन में जिस प्रकार संसदीय कार्यमंत्री ने जो कृत किया है उसकी कड़ी निंदा करते हैं। जिन शब्दों का प्रयोग उन्होंने किया वह ठीक नहीं है ऐसे शब्दों की जरूरत उत्तराखंड में नहीं है, यह देवभूमि है। कांग्रेस ने सदन में भी विरोध किया व सड़कों पर भी करेंगे। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने भी जिस तरीके से सदन को व्यवस्थित करने की बात कही वह मर्यादित भाषा में करनी चाहिए थी। उनसे अपेक्षा रहती है कि पक्ष विपक्ष के विधायकों को संरक्षण मिले लेकिन उन्होंने पक्षकार की भूमिका निभाई।

इस मौके पर वार्ड नंबर एक के पार्षद सुमेंद्र सिंह बोहरा ने कहा कि होली मिलन समारोह हमारी टीम द्वारा करवाया जाता है। इस बार मसूरी में यह कार्यक्रम करवाया जो सफल रहा। उन्होंने कहा कि फूलों का अपना महत्व है जिसमें लोग अधिक जुड़ते है जो पर्यावरण के लिए भी एक संदेश देता है। उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दी व आहवान किया कि स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है उसमें मसूरी व देहरादून की नगर पालिका व नगर निगम को ऑन लाइन मत देकर प्रथम स्थान पर लाये व स्वच्छता रैंकिंग सुधर सके।

इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, महिला कांगेस अध्यक्ष व सभासद जसबीर कौर, सभासद रूचिता गुप्ता, मंजू भंडारी, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासिचव वसीम खान, गौरव गुप्ता, राजीव अग्रवाल, भगवान सिंह धनाई, प्रताप पंवार, दर्शन रावत, माधुरी टम्टा, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। 

About Author

Please share us