July 3, 2025

कांग्रेस पार्टी से अध्यक्ष व सभासद पद के संभावित प्रत्याशियों ने अपनी अपनी दावेदारी पेश की

Screenshot_20241217_213848_Gmail

मसूरी। नगर पालिका चुनावों की सीटों का खुलासा होने के बाद कांग्रेस पार्टी के संभावित दावेदारों ने पार्टी में टिकट के लिए आवेदन कर दिया है। आज आवेदन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए आठ व सभासद पद के लिए 35 ने अपनी दावेदारी पेश की है। 

शहर कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष व वार्ड सदस्य के लिए आवेदन हेतु कार्यकर्ताओ की खासी भीड रही। अध्यक्ष पद पर सीट ओबीसी महिला होने के बाद भी अभी तक आठ आवेदन आ चुके हैं, जबकि वार्डों में 35 आवेदन विभिन्न वार्डों से आ चुके हैं। अध्यक्ष पद के लिए गीता रमोला गुप्ता, भरोसी रावत, विनीता कंडारी, मंजू भंडारी, अनिता थलवाल, सरिता पंवार, व सुमिता रावत ने आवेदन किया है, जबकि वार्ड नं एक से प्रेरणा भंडारी नेगी, वार्ड नंबर दो से शिवानी भारती, माधुरी टम्टा, पूनम वर्मा, महिमानंद, वार्ड नं 3 से बबीता मल्ल, दुर्गा कैंतुरा, उषा पंवार, वार्ड नंबर चार से प्रताप पंवार, विशाल खरोला, वार्ड नंबर पांच से उषा उनियाल, सुल्ताना मंसूर, स्वाति रस्तोगी अग्रवाल, रीता रावत, नीतू चौहान, वार्ड नंबर छह से गीता रमोला गुप्ता, रूचि गुप्ता, वार्ड नंबर सात से दर्शन रावत, राजीव अग्रवाल, वसीम खान, वार्ड नंबर आठ से सरोज रावत, वार्ड नंबर नौ से सरिता पंवार, कुलदीप रावत, पवन थलवाल, वार्ड नंबर दस से नंद लाल, वार्ड नबर ग्यारह से कुलदीप रौंछेला, अर्जुन गुसांई, नरेद्र चौहान व वार्ड नंबर 13 से जयपाल राणा, जसबीर कौर, जगपाल गुसाई है।

इस संबंध शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि नगर पालिका चुनाव में आरक्षण तय होने के बाद कांग्रेस जिला प्रभारी प्रकाश जोशी के निर्देश पर दो दिन तक आवेदन लिए गये व अब 17 दिसंबर के बाद कोई आवेदन नहीं लिया जायेगा। जिसमें 13 वार्डों से 35 आवेदन सदस्य पद हेतु व 8 आवेदन अध्यक्ष पद पर प्राप्त हुए है। अब इन आवेदनों को प्रभारी को भेजा जायेगा जो प्रत्याशियों से उनके कांग्रेस में दिए गये योगदान के बारे में पूछेगे व वे स्वयं हर वार्ड का सर्वे करायेंगे। वहीं यह निश्चित है कि कांग्रेस का टिकट उसी को मिलेगा जो कांग्रेस का समर्पित कार्यकर्ता रहा है, जिसने पार्टी के लिए कार्य किया है।

इस मौके पर मेघ सिंह कंडारी, नागेद्र उनियाल, सुरेंद्र रावत, राजेश मल्ल, दर्शन रावत, जगपाल गुसांई आदि मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page