January 25, 2026

उत्तराखंड में निकाय चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू, 23 जनवरी को मतदान, 25 को होगी मतगणना

uk nikay chunav

देहरादून। उत्तराखंड नगर निकाय चुनावों की आरक्षण की फाइलन लिस्ट जारी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने आयोग के सभागार में पत्रकारों से बातचीत में निकाय चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है।

जारी कार्यक्रम के अनुसार 23 जनवरी को मतदान होगा जबकि 25 जनवरी को मतगणना होगी। 27 दिसंबर को नामांकन के साथ निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। 

राज्य निर्वाचन द्वारा चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य के जिन 100 नगर निकायों में चुनाव होने हैं वहां आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इससे पहले शासन ने निकाय चुनाव की समय सारिणी जारी की थी।

बता दें कि 14 दिसंबर को शहरी विकास विभाग की ओर से जारी निगमों, पालिका अध्यक्ष समेत पदों के लिए आरक्षण की सूची जारी की गई थी, इसके बाद 21 दिसंबर तक इसमें आपत्तियां मांगी गई और आज आपत्तियों का निपटारा होते ही चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।

ये रहेगा कार्यक्रम

27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक लिये जाएंगे नामांकन पत्र

31 दिसंबर से एक जनवरी तक नामांकन पत्रों की होगी जांच

2 जनवरी को नामांकन पत्रों की वापसी की तिथि

3 जनवरी को निर्वाचन प्रतीक आवंटन की होगी तिथि

23 जनवरी 2025 को होगा मतदान, 25 जनवरी को होगी मतगणन

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »