नगर निकाय चुनावों की अधिसूचना को करना होगा अभी और इंतजार
देहरादून: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों की अधिसूचना को अभी और इंतजार करना होगा। सरकार ने इसके लिए हाईकोर्ट से दो हफ्तों का अतिरिक्त समय भी मांगा है। यह जानकारी शहरी विकास सचिव नितेश झा ने दी है।
दरअसल पहले यह घोषणा की गई थी कि अधिसूचना 10 नवंबर तक जारी कर दी जाएगी, लेकिन कुछ तकनीकी समस्याओं के चलते अब निकाय चुनाव की अधिसूचना 23-24 नवंबर से पहले संभव नहीं है। शहरी विकास सचिव नितेश झा ने कहा, “सरकार की चुनावों की तैयारी पूरी है, लेकिन कुछ तकनीकी अड़चनों के कारण 10 नवंबर तक अधिसूचना जारी करना संभव नहीं हो सका। अब यह प्रक्रिया 23-24 नवंबर के बाद ही पूरी की जाएगी।”
उन्होंने बताया कि चुनावों में सबसे बड़ी बाधा रुद्रप्रयाग जिले में हो रहे केदारनाथ उपचुनाव की आचार संहिता है, जो 25 नवंबर तक लागू रहेगी। इस जिले में पांच नगर पंचायतें—अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, तिलवाड़ा, और नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग शामिल हैं, हालांकि केदारपुरी में चुनाव नहीं होते हैं।
चुनाव की अधिसूचना जारी करने से पहले सरकार को जिलों में ओबीसी आरक्षण लागू करना आवश्यक है। इसके बिना अधिसूचना जारी करना संभव नहीं होगा। शहरी विकास विभाग ने इस विषय पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी से राय मांगी है। इसके अलावा, चुनाव संबंधी नियमावली को भी मुख्यमंत्री की स्वीकृति का इंतजार है।