July 1, 2025

गढ़वाल सभा ने धूमधाम से मनाया लोकपर्व इगास, पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ पर्यटकों ने भी जमकर किया नृत्य

Screenshot_20241112_190519_Gmail

मसूरी। गढवाल सभा मसूरी द्वारा शहीद स्थल पर लोकपर्व इगास (बग्वाल)  धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम शुरू करने से पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई व उनके चित्र के सामने दीपक प्रज्वलित किए गये। तत्पश्चात पूजा अर्चना की गई तथा पूरे शहीद स्थल को दीपकों से रोशन किया गया। इसके साथ ही लोगों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ जमकर नृत्य किए व भैलों खेले गये। इस मौके पर पर्यटकों ने भी जमकर नृत्य किया। 

शहीद स्थल पर गढवाल सभा के तत्वाधान में आयोजित इगास पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बनने वाले पकवान स्वाले पकोड़े व गुलगुले सहित मिष्ठान भी वितरित किया गया। ईगास के पर्व पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि गढवाल सभा के तत्वाधान में ईगास बग्वाल शहीद स्थल पर मनाई गई। उन्होंने बताया कि दीपावली के 11 दिन बाद इसे मनाया जाता है क्योंकि जब भगवान रामचंद्र विजयी होकर बनवास से वापस अयोध्या लौटे तो पहाड़ में 11 दिन बाद पता चला जिस कारण यह दीपावली 11 दिन बाद मनाई जाती है। वहीं कुछ स्थानों पर बीर भड माधो सिंह भंडारी भी चीन पर विजयी होकर इसी दिन लौटे थे।

यह भी पढ़ें: सीएम धामी ने ढोल दमाऊँ की थाप पर भेलू खेल कर मनाया इगास

इस मौके पर प्रोमिला पंवार नेगी ने सभी को बग्वाल पर्व की सभी को बधाई दी व कहा कि हर वर्ष शहीद स्थल पर बग्वाल का पर्व मनाया जाता है। इस मौके पर पूरे पहाड़ में उत्साह के साथ इस पर्व को मनाया जाता है व लोग घरों में स्वाले पकोड़े गुलगुले आदि पकवान बनाते है व लकडियों में आग लगाकर भैलों खेला जाता है। जो रोशनी का प्रतीक माना जाता है।

इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल आदि ने भी सभी को इगास पर्व की बधाई दी व ढोल दमाउ की थाप पर जमकर नृत्य किया। 

इस मौके पर गढवाल महिला सभा की अध्यक्ष सुधा झिल्डियाल, गढवाल सभा महामंत्री गणेश कोठारी, प्रताप नगर विकास समिति के महामसचिव मुलायम सिंह रावत, प्रदीप भंडारी, रजनी पंवार, आंनद पंवार, भरोसी रावत, भगवती सकलानी, मीरा सकलानी, नर्मदा नेगी, लक्ष्मी उनियाल, सुनीता रणावत, पुष्पा पडियार, बीना मल्ल, गुडमोहन, कमल कैंतुरा, चतर सिंह रावत, मेघ सिंह कंडारी, अमित गुप्ता, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, कुशाल राणा, सतीश ढौडियाल, नमिता कुमाई, चंद्रकला सयाना, रजनी एकांत, सुनीता राणा, बिमला, अनीता पुंडीर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। 

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page