आस संस्था ने उप जिला चिकित्सालय में क्षय रोगियों को पोषाहार वितरित किया, चार रोगियों को लिया गोद
मसूरी। आस संस्था ऋषिकेश ने उप जिला चिकित्सालय में 31 क्षय रोगियों को पोषाहार वितरित किया। वहीं इस मौके पर क्षय रोग से बचने के बारे में विस्तार से बताया गया। वहीं रोगियों को समय से दवा लेने व पौष्टिक आहार ग्रहण करने का आहवान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आस संस्था के अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने की।
इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा. मनोज वर्मा ने कहा कि भारत को क्षय रोग से मुक्त करने के लिए भारत सरकार पूरे देश में कार्यक्रम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षय रोग अब जानलेवा नहीं है, उसका उपचार है और इसके लिए रोगी को दवा के साथ ही पौष्टिक आहार लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिस परिवार मे क्षय रोगी है उन्हें भी बचाव के लिए दवा लेनी चाहिए, ताकि यह रोग किसी अन्य को न हो सके।
इस मौके पर लायंस क्लब मसूरी हिल्स ने क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने का निर्णय लिया व चार रोगियों को आगामी छह माह के लिए अंगीकृत किया व उनका पौष्टिक आहार क्लब के माध्यम से दिया जायेगा।
लायंस क्लब मसूरी हिल्स के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने पोषाहार के लिए आस संस्था की सचिव हेमलता को चैक भेंट किया व कहा कि क्षय रोगियों का स्वास्थ्य लाभ हो इसके लिए चार रोगियों को गोद लिया है, व उन्हें आगामी छह माह तक पोषाहार दिया जायेगा।
इस मौके पर लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन के सीएमओ डा. मयंक बडोला, डा. भावना पुरवाल ने भी क्षय रोगियों को आगामी छह माह के लिए पोषाहार उपलब्ध कराने का भरोसा दिया व कहा कि भारत को क्षय रोग से मुक्त करने के लिए सामाजिक संस्थाओं को आगे आना चाहिए।
आस संस्था के अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने कहा कि क्षय रोगियों को पोषाहार की कमी होने पर संस्था ने इस कार्य को गत 14 वर्ष पहले शुरू किया और आज विभिन्न स्थानों पर क्षय रोगियों को पोषाहार वितरण का कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित सचिव स्तर की बैठक में पोषाहार की बात रखी व कहा कि दवाई तो सरकार दे रही है लेकिन पोषाहार के बिना इस रोग को समाप्त नहीं किया जा सकता है। इसके बाद सरकार ने प्रत्येक क्षय रोगी को पांच सौ रूपये देने का निर्णय लिया, जो अब बारह सौ रूपया कर दिया गया है। वही उन्होंने क्षय रोगियों को गोद लेने का आहवान भी किया।
इस मौके पर आस संस्था की सचिव हेमलता ने सभी अतिथियों व सहयोगी संस्थाओं का विशेष आभार व्यक्त किया व कहा कि संस्था लंबे समय से क्षय रोगियों के उपचार के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि टीबी रोगियों से भेदभाव नहीं करना चाहिए।
इस मौके पर आनंद सिंह पंवार, संजय गोयल, शिव अरोड़ा, तरूणा, टीबी चैंपियन वालिटियर संजोगिता, बृहस्पति कोटियाल, मनीषा, आदि मौजूद रहे।