सूचना आयुक्त ने नगर पालिका रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया, सूचना सबंधित मामलों की जानकारी ली
मसूरी। सूचना आयुक्त योगेश भटट ने नगर पालिका मसूरी रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया व अधिकारियों से सूचना के अधिकार से संबंधित मामलों की जानकारी ली।
भट्ट ने कहा कि उनके द्वारा नगर पालिका अधिकारियों के साथ सूचना से संबंधित जटिलताओ को लेकर संवाद किया गया है। जिसमें उनके द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम 2008 के अंतर्गत आम लोगों को उनके सूचना अनुरोध पत्रों पर सूचना देने की प्रक्रिया को कैसे आसान बनाया जा सके उसको लेकर सुझाव दिया गया। उन्होंने कहा कि सूचना के अधिकार का उददेश्य है कि आमजन के बीच सूचना के प्रति सकारात्मकता बनी रहे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक लोकप्राधिकार का मुख्य कंसर्ट लेखागार से होता है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका अभिलेखागार का निरीक्षण करने के उपरांत उन्होंने पाया है कि पालिका में ब्रिटिश काल का ऐतिहासिक रिकार्ड रूम है जो जिसमें समय के साथ कुछ सुधार की आवश्यकता है। इसलिए जो कमियां नजर आई उन्होंने उसे ठीक करने के निर्देश दिए है, ताकि मेन पावर के अभाव के बावजूद कर्मचारियों व अधिकारियों की कार्यक्षमता प्रभावित न हो सके। उन्होंने कहा कि सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत जो सूचना मांगी जाती है उसे पारदर्शिता से दिया जाय, ताकि उसका दुरुपयोग न हो सके। उन्होंने कहा कि इसका उददेश्य गुड गवर्नेंस है ताकि कार्य में पारदर्शिता बनी रहे। इसके लिए जागरूकता बढाने की जरूरत है। अगर किसी सूचना से दुरूपयोग होता है उसका खामियाजा लोकतंत्र को भुगताना पड़ता है। सिस्टम को मजबूत करने के लिए आरटीआई हथियार नहीं औजार है। भूल सुधार का अवसर है। एक्ट आम जनता के लिए जन सहभागिता के लिए है, इसका दुरूपयोग न हो इसकी भी जिम्मेदारी आम जनता की है।
इस मौके पर पालिका प्रशासक डा. दीपक सैनी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, राजवीर चौहान सहित पालिका के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।