मसूरी वन्यजीव विहार पक्षी गणना में 85 प्रजातियों के 958 पक्षी देखे गये
मसूरी। मसूरी वन प्रभाग के तत्वाधान में मसूरी वन्यजीव विहार रेंज बिनोग में बर्ड वाचिंग के माध्यम से वार्षिक प़क्षी गणना की गई। जिसके लिए चार टीमें बनाई गई। पक्षी गणना में 85 प्रजाति के 958 पक्षी देखे गये।
डीएफओ आशुतोष सिंह ने बताया कि वर्ष 2015 से हर वर्ष मई माह में विनोग वन्यजीव विहार में पक्षियों की गणना की जा रही है। इस बार भी गणना करने के लिए चार टीमें बनाई गई जिसमें कंपनी गार्डन से क्लाउंड एंड धोबीघाट टीम में प्रमुख वन संरक्षक एवं पंचायत देहरादून धनंजय मोहन, वन क्षेत्राधिकारी मसूरी वन्यजीव विहार रेंज लाखी राम आर्य, वन दरोगा विनोग रेंज जयपाल सिंह, दूसरी टीम धोबीघाट से विनोग टाॅप,में विरेंद्र सिंह, कुलवीर सिह, वन बीट अधिकारी विनोग किरन, वनबीट अधिकारी भदराज गंभीर सिंह, तीसरी टीम कंपनी गार्डन से मरे पंप धोबीघाट में रमन कुमार, अभिराम शंकर, वन बीट अधिकारी त्रेपन सिंह, चैथी टीम मसराना से टिपड़ीधार में सुनिति भूषणा, विपुल कैरवाण, जगदंबादास उप राजिक आदि थे। सभी टीमों को चार से 10 किमी क्षेत्र दिया गया था। इसके साथ ही विभिन्न गैर सरकारी संगठनों एवं पक्षी विशेषज्ञ सहित नेचर गाईड भी मौजूद रहे।