January 24, 2026

मसूरी: पालिका की जमीन फर्जीवाड़े के मामले में पुलिस ने व्यापारी सुनील गोयल के घर किया नोटिस चस्पा

breaking news

मसूरी। नगर पालिका मसूरी के जमीन के फर्जीवाड़े में संलिपिता के मामले में पुलिस ने वांछित अभियुक्तों के घर नोटिस चस्पा कर दिया है। गौरतलब है कि हाइकोर्ट से भी अभियुक्तों को कोई राहत नही मिल पाई थी।

बता दें मसूरी के प्रमुख व्यापारी सुनील गोयल, संजय गोयल, शैलेंद्र कर्णवाल व शरद गुप्ता के खिलाफ कमिश्नर गढ़वाल के निर्देश पर दर्ज मुकदमे में एस आई टी जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गयी थी। जिसके बाद शरद गुप्ता और शैलेन्द्र कर्णवाल ने जमानत करवा ली थी, जबकि  न्यायालय अन्य दो अभियुक्तों संजय गोयल व सुनील गोयल को पेश होने का सम्मन भेज रही थी लेकिन राजनैतिक पहुंच के कारण पुलिस सम्मन तामिल नही करा पा रही थी।

कोतवाल डीएस कोहली ने बताया कि नयायालय में पेश होने के लिए दोनों अभियुक्तों के घर सम्मन चस्पा कर तामिली की सूचना दे दी गयी है।

मालूम हो कि गिरफ्तारी से बचने के लिए सुनील गोयल और उसके भाई संजय गोयल ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, किंतु वहां से कोई राहत नहीं मिल पाई थी।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »