December 22, 2025

विंटर लाइन कार्निवाल 2022: इस बार ट्रेकिंग, बर्ड वाचिंग व फोटोग्राफी कार्यक्रम भी होगा आयोजित

mussoorie winterline carnival 2022

मसूरी: विंटर लाइन कार्निवाल के तहत इस बार ट्रेकिंग, बर्ड वाॅचिंग व फोटोग्राफी का आयोजन भी किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने  बताया कि mussoorie winterline carnival के तहत 26 दिसंबर को प्रातः सात बजे राजपुर से झड़ीपानी जेपी होटल तक ट्रेकिंग का आयोजन किया जाएगा। 27 दिसंबर को प्रातः सात बजे हाथी पांव से विनोग ज्वाला मंदिर तक ट्रेकिंग की जायेगी। 28 दिसंबर को प्रातः सात बजे हाथी पांव से दूधली, भद्राज व 29 दिसंबर को हाथी पाँव से बग्लों की कांड़ी व उसी दिन झड़ीपानी फाॅल, जार्ज एवरेस्ट व नगर पालिका कुआं क्षेत्र में ट्रेकिंग की जायेगी। वहीं 30 दिसंबर को लंढौर बाजार से खटटा पानी ट्रेक किया जायेगा। इसके साथ ही उसी दिन हैरिटेज वाॅक व टाॅक की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में शामिल होने वाले विंटर लाइन कार्निवाल कमेटी से संपर्क करें ताकि उनके व्यवस्स्था की जा सके।

About Author

Please share us
Translate »