April 8, 2025

चोरी की घटनाओ पर नही लग रहा अंकुश, अब चोरों ने घनानंद राजकीय इंटर कालेज के लैब में की चोरी

thieves have stolen in the lab of Ghananand Government Inter College

मसूरी। मसूरी में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम दिख रही है। ताजा मामला घनानंद राजकीय इंटर कालेज मसूरी का है, जहाँ चोरों ने सांइस लैब के छह कमरों के ताले तोड़ सामान उड़ा ले गये हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व जांच शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक मसूरी देहरादून मार्ग पर स्थित घनानंद राजकीय इंटर कालेज गेट से लगे लैब भवन में रात्रि को चोरी हो गई। चोरों ने लैब के छह कमरों के ताले तोड़े व आलमारियों व लैब की वस्तुओं को खंगाला। प्रातः जब प्रधानाचार्य रवि उनियाल कालेज गये तो लैब के दरवाजे खुले देख वे माजरा समझ गये। वहां ताले जमीन पर पड़े हुए थे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व लैब का निरीक्षण किया। चोरों ने एक बोर को कालेज गेट के बाहर ही छोड दिया जिसमें तांबे व पीतल का सामान था। लेकिन अभी यह अनुमान नहीं लगाया जा सका कि चोर कितना सामान ले गये। कोतवाल डीएस कोहली ने बताया कि चोरी की सूचना पर मौके पर पुलिस गई व चोरी की जांच की जा रही है।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »