October 14, 2025

पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बडोनी की 98वें जयंती पर 116 राज्य आन्दोलनकारियों को किया सम्मानित

indramani badoni

मसूरी: पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बडोनी की 98वें जयंती पर राज्य आन्दोलनकारियों सहित विभिन्न संगठनों व स्थानीय नागरिकों ने इद्रमणि बडोनी चौक पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। तत्पश्चात यहाँ से इंद्रमणि बडोनी विचार स्मृति मंच एवं मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसएिशन के संयुक्त तत्वाधान में शहीद स्थल तक पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ सांस्कृतिक यात्रा निकाली गई, जहां विभिन्न लोक कलाकारों की टीम ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त योगेश भटट ने मसूरी के करीब 115 से अधिक राज्य आंदोलनकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बडोनी की जयंती के अवसर पर मंच द्वारा शहीद स्थल पर आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ देव वंदना से किया गया। इस मौके पर राज्य संस्कृति विभाग के सहयोग से विभिन्न सांस्कतिक दलों ने लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त योगेश भटट ने मसूरी के करीब 115 से अधिक राज्य आंदोलनकारियों को माल्यार्पण कर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त योगेश भटट ने राज्य आन्दोलन में अपनी शहादत देने वाले शहीदों को नमन करते हुए कहा कि स्व० इंद्रमणि बडोनी ने अपना पूरा जीवन राज्य निर्माण के लिए समर्पित किया। उनके विचारों को आगे बढाते हुए सभी को जिम्मेदारी के साथ राज्य के विकास में योगदान देना चाहिए, ताकि राज्य निर्माण की  उनकी कल्पना साकार हो सके। भट्ट ने कहा कि अब राज्य बन गया है ऐसे में आंदोलनकारियों की और अधिक जिम्मेदारी राज्य के प्रति बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि हर समाज में महापुरूष जुडे़ हैं, ऐसे में जो समाज महापुरूषों के विचारों को आगे नहीं बढाता, उसको मान्यता नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि शहीद राज्य आन्दोलनकारियों की कुर्बानी व्यर्थ न जाएँ, इसलिए उनकी शहादत को  याद रखने के लिए भावी पीढ़ी को उनके बारे में बताये, ताकि उन्हें उनसे प्रेरणा मिल सकें।

इस मौके पर व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि इंद्रमणि बडोनी के प्रयासों से राज्य मिला है। हमारा सौभाग्य है कि उनकी जयंती पर राज्य आंदोलन कारियों को सम्मानित करने का मौका मिला है।

इस मौके पर इंद्रमणि बडोनी विचार स्मृति मंच के महासचिव प्रदीप भंडारी ने कहा कि पर्वतीय गांधी बडोनी का 98वीं जयंती है जिसे इसे बार वृहद रूप से मनाया जा रहा है। इस मौके पर राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित करने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है। वहीं उन्होंने नगर पालिका से इन्द्रमणि बडोनी चौक पर स्व0 बडोनी के परिचय पट को लगाने की मांग की।

इस मौके पर राज्य आन्दोलनकारी एस0पी0 चमोली, नरेन्द्र बिष्ट, मनोज शैली, देवी गोदियाल, शूरवीर भण्डारी, बिजेंद्र पुण्डीर, सतीश कुमार, दीपक कुमार, केदार चौहान, ख्याल सिंह रावत, नरेन्द्र पड़ियार, विजय रमोला, देवेश्वर प्रसाद जोशी, ललित मोहन काला, श्रीपति कण्डारी, सतीश ढोंडियाल, अनिल गोयल, अनिता सक्सेना, मनमोहन कर्णवाल, धनेंद्र पुंडीर, समेत 116 आन्दोलनकारियों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर एसडीएम शैलेंद्र नेगी, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, नगर पालिका सभासद जसोदा शर्मा, दर्शन रावत, इंद्रमणि बडोनी विचार स्मृति मंच के अध्यक्ष पूरण जुयाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, व्यापार संघ महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेद्र उनियाल, भगवान सिंह चौहान, भगवती प्रसाद कुकरेती, कमलेश भंडारी, स्मृति हरि, निमेष डंगवाल, प्रमिला नेगी, अनीता पुंडीर, भरोसी रावत,सहित बड़ी संख्या में आंदोलनकारी व विभिन्न राजनैतिक व सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »