November 21, 2024

सदभावना संस्था द्वारा 28 नवंबर को राधाकृष्ण मंदिर में लगाया जाएगा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं दिव्यांग शिविर

मसूरी। सदभावना संस्था द्वारा आगामी 28 नवंबर 2022 को 25वें निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं दिव्यांग सहायतार्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्वामी विवेकानंद नेत्रालय देहरादून के सहयोग से नेत्र रोगों का परीक्षण व मोतियाबिंद का आपरेशन किया जायेगा। वहीं दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए जायेगे।

शिविर की जानकारी देते हुए सदभावना संस्था के अध्यक्ष सुनील पंवार ने बताया कि आगामी 28 नवंबर को 25वां श्री राधाकृष्ण मंदिर सभागार में शिविर लगाया जायेगा, जो प्रातः 11 बजे से लेकर अपराहन 2 बजे तक चलेगा। शिविर में विवेकानंद नेत्रालय के विशेषज्ञ चिकित्सक नेत्र रोगों का परीक्षण करेंगे व जिन लोगों का मोतियाबिंद का आपरेशन होना है, उन्हें उसी दिन देहरादून ले जा कर आपरेशन किया जायेगा व लैंस लगाकर उसी दिन वापस मसूरी भेज दिया जायेगा। आपरेशन के रोगियों को निःशुल्क भोजन व दवाई की भी व्यवस्था की गई है। वहीं दिव्यांग सहायता शिविर में दिव्यांगों को हेयररिंग एड, बैशाखी, कैलिपर्स, ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, आदि उपकरण निःशुल्क दिए जायेगे। जिसके लिए सीएमओ का दिव्यांग प्रमाण पत्र, आईडी, दो फोटो लाना जरूरी है। वहीं जिनकी आंखों का आपरेशन होना है उन्हें दो फोटो, आईडी, शूगर व वीपी जांच की रिपोर्ट साथ में लानी होगी।

About Author

Please share us

Today’s Breaking