मैगी पॉइंट बना पर्यटकों की पसंदीदा जगह, वीकेंड पर सुकून के पल बिताने परिवार सहित यहाँ पहुंचते है सैलानी
मसूरी: मसूरी-देहरादून मार्ग(Dehradun-Mussoorie Road) पर स्थित मैगी प्वाइंट(Maggi Point) पर्यटकों की पसंदीदा जगह बन गया है. शहर की दौड़भाग भरी जिन्दगी से कुछ पल सुकून के बिताने के लिए वीकेंड पर देहरादून ही नही दिल्ली, हरियाणा, पंजाब आदि शहरो से पर्यटक यहाँ पहुंचते हैं और दून घाटी के विंघम दृश्य का आनन्द लेते है. लेकिन कुछ लोगों को अब मैगी पॉइंट खटकने लगा है, जो कि लगातार मैगी पॉइंट को बदनाम करने पर तुले हुए हैं.
मैगी पॉइंट पर अपनी आजीविका चला रहे व्यवसायियों का कहना है कि कुछ लोग साजिशन मैगी पॉइंट को अवैध नशाखोरी को लेकर बदनाम कर रहे हैं, जो कि पूरी तरह से मिथ्या है. मैगी प्वाइंट के व्यवसायी हिमांशु सेमल्टी ने बताया कि रविवार और शनिवार को सप्ताह भर की थकान को मिटाने के लिए यहाँ परिवार के साथ काफी संख्या में लोग आते हैं और दून घाटी के विंघम दृश्य का आनन्द लेते हैं. बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद रात्रि 10:00 बजे सभी दुकानें बंद कर दी जाती है और पुलिस भी लगातार गश्त करती है. मैगी प्वाइंट के सभी व्यवसायियों द्वारा प्रशासन का पूरा सहयोग किया जाता है. लेकिन कुछ लोगों द्वारा मैगी पॉइंट को बदनाम करने की नियत से लगातार नशाखोरी को लेकर प्रचारित किया जा रहा है, जिसमे कोई सच्चाई नही है.
वही एक अन्य व्यवसायी गुड्डू ने बताया कि मैगी प्वाइंट पर किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने दिया जाता है. उन्होंने बताया कि यहां पर वह लगभग 15 सालों से काम कर रहे हैं, लेकिन आज तक कभी अनैतिक कार्य नहीं हुए हैं. उन्होंने बताया कि रात 10:00 बजे के बाद दुकानें बंद कर दी जाती हैं.
वही व्यवसायी निशांत ने बताया कि मैगी प्वाइंट पर लोग अपनी थकान मिटाने के लिए और बच्चों के साथ घूमने के उद्देश्य से आते हैं. ऐसे में कोई भी दुकान संचालक अपनी दुकान या रेस्टोरेंट में किसी को भी नशा करने की इजाजत नहीं देता है. उन्होंने बताया कि बाहर से आकर कुछ लोग अपनी गाड़ियों में शराब पीकर हुड़दंग जरूर करते हैं, जिसकी सूचना उनके द्वारा बार-बार पुलिस को दी जाती है, जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जाती है.