November 21, 2024

पिक्चर पैलेस-किंक्रेग मार्ग पर पहाड़ियों पर मलवा डालकर वन संपदा को पहुंचाया जा रहा नुकसान

मसूरी। मसूरी-देहरादून मार्ग पर बड़े मोड़ से किंक्रेग तक कई स्थानों पर पहाड़ियों पर मलवा डाला जा रहा है, जिससे वन सम्पदा को तो नुकसान हो ही रहा है, सडक किनारे पैराफीट भी क्षतिग्रस्त किये जा रहे है, लेकिन वन विभाग व लोक निर्माण विभाग इस ओर ध्यान नही दे रहा है।

मसूरी-देहरादून मार्ग पर बडे़ मोड से किंक्रेग से पहले करीब चार स्थानों पर रोड से खाई में मलवा डाला जा रहा है, जिसके कारण पेड़ पौधों को नुकसान होने के साथ ही रोड की पैराफीट तोड़ दी गई है। लेकिन न ही वन विभाग और न ही लोक निर्माण विभाग इस ओर ध्यान दे रहा है। मालूम हो कि गत बरसात के समय पूर्व मे डाले गये मलवे के बहने से मसूरी देहरादून मार्ग बंद हो गया था। तब भी एसडीएम ने मलवा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विभागों को निर्देश दिए थे लेकिन उसके बाद इस पर कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि समय समय पर भी एसडीएम की बैठक में शहर की समस्याओं में रोड से खाई में मलवा डालने के सवाल उठते रहे हैं और प्रशासन की ओर से विभागीय अधिकारियों को इस पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए जाते रहे हैं लेकिन यह कुछ दिन सक्रिय रह कर कार्रवाई की जाती है और उसके बाद फिर वहीं ढाक के तीन पात वाली कहावत के पात्र बन जाते हैंे। आश्चर्य की बात है कि यह मुख्य मार्ग है और इसी मार्ग से हर रोज संबंधित विभाग के अधिकारियों सहित प्रशासन के अधिकारी भी आते जाते रहते हैं लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं देता। रोड से खाई में मलवा डालने से जहां पेड़ पौधों को भारी नुकसान हो रहा है वहीं यह मलवा बरसात के समय परेशानी पैदा करता है। वहीं पैराफीट तोड़ दिए जाने से दुर्घटना का भी खतरा बढ जाता है। इस संबंध में जब वन विभाग के रेंज अधिकारी शिव प्रसाद गैरोला से फोन पर पूछा गया तो उन्होंने कहाकि इस मामले में विभाग मलवा डालने के स्थान चिन्हित कर रहा है व मलवा डालने वालों की तलाश कर रहा है जो भी पकड़ा जायेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

About Author

Please share us

Today’s Breaking