छावनी परिषद लंढौर ने रक्षा संपदा विभाग की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

illegal-construction-on-the-land-of-Defense-Estates-Department

मसूरी। छावनी परिषद के सीईओ के आदेश पर छावनी की टीम ने रक्षा संपदा की लक्षमणपुरी क्षेत्र की भूमि पर किये जा रहे अवैध प्लाटिंग व निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। छावनी परिषद को सूचना मिली थी कि रक्षा संपदा विभाग की भूमि पर अवैध प्लाटिंग व निर्माण किया जा रहा है।

मसूरी टिहरी बाईपास रोड पर लक्ष्मणपुरी क्षेत्र में एनएच 707ए से लगी शमशान जाने वाले मार्ग के समीप किसी ने रक्षा संपदा विभाग की भूमि पर अवैध रूप से पहले प्लाटिंग की व उसके बाद उस पर अवैध निर्माण शुरू कर दिया। जिसकी सूचना सीईओ छावनी परिषद लंढौर को मिली। उन्होंने छावनी परिषद के अवर अभियंता शशांक चौहान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया व मौके पर जाकर अवैध निर्माण का निरीक्षण किया। जिसकी सूचना सीईओ अभिनव सिंह को दी गई। जिस पर सीईओ अभिनव सिंह ने टीम को अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करने के निर्देश दिए। जिस पर टीम ने मौके पर जाकर अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया है। वहीं छावनी क्षेत्र में कहीं भी भविष्य में अवैध अतिक्रमण व निर्माण करने पर कड़ी कार्रवाई करने व न्यायालय में वाद दायर करने की चेतावनी दी। इस मौके पर गौरव नेगी, विश्वदेव सहित छावनी के कर्मचारी मौजूद रहे।

 

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »